अमरोहा, सितम्बर 6 -- ओवर स्पीड और बिना सीट बेल्ट व हेलमेट लगाए वाहन चलाने वालों के खिलाफ एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर शुक्रवार को नेशनल हाइवे पर अभियान चलाया गया। टीएसआई अनुज मलिक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में ओवर स्पीड में 101, बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने में 60, नो पार्किंग में 12, बाइक पर तीन सवारी बैठाने में आठ, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने में पांच, बिना फिटनेस कराए वाहन चलाने में पांच, रॉन्ग साइड में वाहन चलाने में आठ, बिना डीएल सात और यातायात नियम तोड़ने में छह समेत कुल 212 वाहनों के चालान काटे गए। टीएसआई ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए अभियान चलाया गया। ताकि सड़क सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। ओवर स्पीडिंग पर लगाम कसने ओर नो हेलमेट, नो फ्यूल के तहत अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...