हाथरस, नवम्बर 14 -- सिकंदराराऊ।संवाददाता अलीगढ़ रोड रोड स्थित गांव हुसैनपुर पर बुधवार की देर रात्रि एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसके चलते इसकी चपेट में आकर चालक परिचालक घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और उन्होंने बिखरे हुए सिलेंडरों को एकत्रित कराया। उसके बाद घायलों को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि 2:00 बजे के लगभग एचपी कंपनी के एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक अलीगढ से सिकंदराराऊ की ओर जा रहा था। जय श्री गांव हुसैनपुर पर पहुंचा कि अचानक चालक को नींद की झप्पी लगने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और उसमें रखे सिलेंडर बिखर गये। जिसको लेकर एक तरफ का रोड जाम हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे में घा...