गुड़गांव, मई 4 -- गुरुग्राम। जीएमडीए की तरफ से रविवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर के पास फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण कार्य किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर रविवार को दिल्ली से जयपुर की ओर जयपुर से दिल्ली की तरफ एक-एक लेन को बंद किया जाएगा। यह लेन सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगी। इसके बाद इसे खोल दिया जाएगा। ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी पूर्वक वहां से और वैकल्पिक रास्तों से गुजरने की ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को सलाह दी। एडवाइजरी भी जारी की गई है। दूसरी ओर द्वारका एक्सप्रेसवे पर बसई की ओर से सेक्टर-110 की और जाने वाले मार्ग पर मरम्मत कार्य निर्माण कंपनी के द्वारा शनिवार रात आठ बजे से शुरू हो गया। यह पांच मई सुबह 11 बजे तक किया जाएगा। यह रास्ता पूरी तरह से बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से स्लीप रोड से आवागमन करने...