औरैया, नवम्बर 10 -- हाईवे पर एंबुलेंस की टक्कर से युवक घायल को गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सैफ ई -रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गांव रम्पुरा निवासी 35 वर्षीय अरुण कुमार रविवार शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। अरुण शाम करीब पांच बजे सामान लेने के लिए गांव उमरैन गया था। रात करीब आठ बजे जब वह पैदल वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में उसे एक एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर उपनिरीक्षक किशनवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी एरवाकटरा ले गए। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष जीतमल चौधरी ने बताया कि स्वजन को सूचना दे दी...