अमरोहा, दिसम्बर 6 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में चार मेडिकल छात्रों की मौत के बाद शुक्रवार को अमरोहा पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दी। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर यातायात प्रभारी एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा एनएच 9 हाईवे समेत गजरौला से मंडी धनौरा रोड तक विशेष चेकिंग एवं यातायात अनुशासन अभियान चलाया। अभियान का मुख्य उद्देश्य हाईवे पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करना, अनियमित पार्किंग पर नियंत्रण रखना एवं सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना रहा। अभियान के दौरान नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 130 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के तहत किए। वाहन चालकों को मौके पर ही यातायात अनुशासन को लेकर जागरूक किया गया। टीम ने हाईवे का निरीक्षण कर पाया कि कुछ वाहन नो पार...