औरैया, नवम्बर 5 -- कस्बे के नहर तिराहे हाईवे पर सोमवार को ई-रिक्शा चालक और कार सवारों के बीच आगे निकलने को लेकर कहासुनी ने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया। दोनों पक्ष सड़क पर ही एक-दूसरे पर पत्थर और डंडे चलाने लगे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लगभग आधे घंटे तक हाईवे पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर ट्रैफिक पुलिस और पीआरडी जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन मारपीट के दौरान वे बेबस नजर आए। इस बीच राहगीरों ने घटना के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। कार में बैठी महिला ने ई-रिक्शा चालक पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया। वहीं ई-रिक्शा चालक श्याम बाबू निवासी जयकरनपुर गांव ने बताया कि कार सवारों ने उसकी चाबी निकाल ली थी और महिला ने ई-रिक्शा के शीशे तोड़ दिए, जिसके बाद दोबारा झगड़ा शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज...