अमरोहा, जून 14 -- हाईवे पर शनिवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में बुलंदशहर के रहने वाले दो आढ़तियों की मौत हो गई। दोनों कारोबार में पार्टनर थे। कालडोंगी मंडी से बुलंदशहर लौटते समय तेज रफ्तार कार आगे चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में कार सवार एक युवक घायल भी हुआ जबकि कार का चालक मौके से फरार हो गया। सुबह सवेरे करीब 4:30 बजे हादसा झनकपुरी के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के स्याना अड्डा हीरापुर निवासी 31 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र राजू सिंह तथा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नस्ल घाट निवासी 48 वर्षीय फुरकान पुत्र हाजी मोहम्मद युनूस पेशे से फल-सब्जी कारोबारी थे। करीबी दोस्त होने के साथ ही दोनों की कारोबार में साझेदारी भी थी। बताया जा रहा है शुक्रवार शाम में उमेश कुमार और फुरकान कारोबार के सिलसिले में कालाडोंगी मंडी ग...