मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- दिल्ली-लखनऊ और मुरादाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है। मंडल मुख्यालय पर दो टीमें प्रवर्तन कार्य में जुटीं हैं। संयुक्त अभियान में ओवरलोड वाहनों के चालान और छोटे वाहनों के नियम विरुद्ध हाईवे पर परिवहन को रोका जा रहा है। आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज का कहना है कि हाईवे पर ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू है। अभियान में 1463 ओवरलोड वाहनों का चालान हुआ है, जिसमें 784 वाहनों को थाने में बंद कराया गया है। ई-रिक्शा और ऑटो के हाईवे पर संचालन के खिलाफ कार्रवाई की जद में 954 वाहन आएं हैं, जिसमें 136 वाहनों को बंद कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...