सिद्धार्थ, सितम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़़ - चिल्हिया हाइवे पर गौहनिया के पास दो बाइक सवार आमने-सामने टक्कर में गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को सीएचसी शोहरतगढ़ ले जाया गया। सिर में गहरी चोट से मेडिकल कालेज भेज दिया गया। दोनों की हालत गम्भीर बनी हुई है। संतकबीरनगर के बहेरा माफी, बेलहर निवासी श्रवण गिरी (45) शोहरतगढ़ की तरफ से अपने घर जा रहे थे कि हाइवे पर गौहनिया तिराहा के पास सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार सुखराम चौधरी (36) थाना चिल्हिया के कपिया निवासी से टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गये। राहगीरों ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। घायलों के सिर व पैर में चोट लगने पर चिकित्सक ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। थाना प्रभारी चिल्हिया राजेश तिवारी ने कहा कि घटना की जानकारी है। तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...