शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- लखनऊ में गुरुवार को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर शाहजहांपुर जनपद में यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है। वीवीआईपी मूवमेंट और आमजन की सुविधा को देखते हुए आज सुबह पांच से दस बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली-लखनऊ हाईवे और उससे जुड़े मार्गों से बड़ी संख्या में वीवीआईपी, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम लोग लखनऊ जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने हाईवे को निर्बाध रखने की योजना तैयार की है, ताकि जाम की स्थिति न बने। यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने बताया कि दिल्ली से लखीमपुर, सीतापुर और हरदोई की ओर जाने वाले सभी भारी मालवाहक वाहनों को तय समयावधि में रोका जाएगा। इन वाहनों को कटरा, तिलहर, क...