मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- कस्बा के बस स्टैंड चौराहा पर बुधवार दोपहर एक वैगनआर कार देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। कार सवारों ने कार से धुआं उठता देख बाहर निकलने में अपनी भलाई समझी। कार सवारों के बाहर निकलते ही चंद सेकंड में ही कार आग की लपटें से घिर गई और धूं धूं कर जल उठी। चौराहे पर आग का गोला बनी कार को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। वेगन आर कार सीएनजी व पेट्रोल वेरिएंट की थी, जिसके चलते सीएनजी टैंक में विस्फोट की आशंका के चलते ट्रैफिक रोक दिया गया। आधे घंटे तक आग के चलते ट्रैफिक बाधित रहा। घटनास्थल के 50 मीटर की दूरी पर ही बस स्टैंड चौराहा पर पेट्रोल पंप भी है जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही की टैंक में...