मेरठ, अक्टूबर 5 -- मेरठ। हाईवे पर अस्पताल से लेकर पंचर की दुकान तक की जानकारी अब वाहन चालकों को क्यूआर देगा। एनएचएआई की ओर से मेरठ समेत देशभर के हाईवे, एक्सप्रेसवे पर इसकी व्यवस्था होने जा रही है। उद्देश्य है कि हाईवे, एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों को सारी जानकारी उपलब्ध हो सके। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से जानकारी दी गई है कि हाईवे, एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों, यात्रियों की सुविधा के लिए अब क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। यात्री, वाहन चालक इसे स्कैन कर आवश्यक जानकारी और हेल्पलाइन नंबर प्राप्त कर सकेंगे। एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड पर हाईवे, एक्सप्रेसवे से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी। क्यूआर कोड स्कैन करने पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या, किलोमीटर निशा...