रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 8 -- रुद्रप्रयाग नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियोजित तरीके से खड़े हो रहे वाहनों ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। मुख्य बाजार क्षेत्र से लेकर बस स्टेशन तक सड़क किनारे कब्जा जमाए वाहनों के कारण पैदल चलने वालों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर अव्यवस्थित पार्किंग के चलते सड़क का बड़ा हिस्सा बाधित रहता है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति आम हो गई है। पैदल यात्रियों को तेज रफ्तार वाहनों के बीच से गुजरना पड़ता है, जो दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा रहा है। व्यापारियों ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गलत तरीके से खड़े वाहनों के कारण ग्राहकों को बाजार तक पहुंचने में दिक्कत होती है, जिससे व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इधर, नगरवासियों ने प्रशासन से हाईवे पर पार्किंग व्यवस्थ...