मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध संचालन में 47 ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इनमें बाईस वाहनों को थाने में बंद किया गया। आरटीओ ने गुरुवार को अवैध संचालन के खिलाफ अभियान चलाया। विभाग ने चेतावनी दी कि पांच बार से अधिक का चालान होने पर ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मुरादाबाद जिले में हाल ही में बिलारी,कुंदरकी समेत विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों का मामला उच्चस्तर पर भी गूंजा है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को आरटीओ अधिकारी सड़क पर उतरे और संचालित वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की। मुरादाबाद के आरटीओ (प्रवर्तन)संदीप कुमार पंकज के नेतृत्व में एआरटीओ आनंद निर्मल व यात्री मालकर अधिकारी नरेन्द्र छाबड़ा आदि टीम ने स्टेट व नेशनल हाईवे पर अभियान चलाय...