बस्ती, जून 27 -- बस्ती। परिवहन व यातायात पुलिस ने हाइवे पर गलत दिशा में खड़ पांच वाहनों का चालान किया है। यह वाहन वहां यूरिया पंप के सामने खड़े हुए पाए गए। यूरिया पंप संचालकों को भी चेतावनी दी गई कि वह हाइवे पर वाहनों को खड़ा कर फिलिंग कदापि न करें। ऐसा करते हुए पाए जाने पर पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यात्री/माल कर अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आठ जून को एक यूरिया-पंप के सामने बेकाबू ट्राले ने लिक्विड यूरिया भरवा रहे तीन लोगों को रौंद दिया। इसमें दो की मौत हो गई। प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है। गुरुवार को यातायात उपनिरीक्षक अवधेश तिवारी के साथ हाइवे पर मनौरी, हड़िया चौराहा, खझौला, नरियांव, परसा जाफर सहित अन्य बाजारों में जांच अभियान चलाया गया। गलत ढंग से खड़े वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन...