बुलंदशहर, जनवरी 24 -- सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की टीम ने शनिवार को नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। एआरटीओ प्रवर्तन नीतू शर्मा के नेतृत्व में टीम ने नेशनल हाईवे पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान हाईवे किनारे अवैध रूप से खड़े (नो पार्किंग) वाहनों के कारण लगने वाले जाम और दुर्घटना की आशंका को देखते हुए कड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने नो पार्किंग, हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, रोंग साइड ड्राइविंग और ओवरलोडिंग के मामलों में कुल 16 वाहनों के चालान काटते हुए उन्हें बंद करने की कार्रवाई की। नियमों के प्रति किया जागरूक चालान की कार्रवाई के साथ-साथ जनपद के प्रमुख मार्गों पर जन-जागरूकता अभियान भी चलाया गया। एआरटीओ ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा और यातायात निय...