उन्नाव, नवम्बर 16 -- उन्नाव। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर जगह-जगह खतरे हैं। अवैध पार्किंग से रोजाना किसी न किसी हादसे का कारण बनती है। यातायात पुलिस ने हाईवे पर 18 स्थान चिन्हित किए हैं जहां सबसे ज्यादा अवैध पार्किंग होती है। वहीं छह स्थान ऐसे हैं जहां पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ठंड और कोहरे में हादसों का खतरा बढ़ा है। कानपुर से लखनऊ को जाने वाले एनएच- 25 का जिले की सीमा में 80 किमी लंबे हाईवे पर आने वाले दिनों में कोहरा बड़ा खतरा बन सकता है। आजाद मार्ग चौराहा के पास लगने वाली अवैध मौरंग मंडी, दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र, एफसीआई गोदाम, सोनिक, बजेहरा मोड़, बंथर औद्योगिक क्षेत्र, टोल प्लाजा, कुशहरी गांव स्थित पेट्रोल टंकी, आशाखेड़ा चौराहा के दोनों तरफ और सोहरामऊ सहित हाईवे पर कुल 22 स्थान ऐसे हैं जो अवैध पार्किंग की वजह से दुर्घटना बाहुल्य स्थानों...