औरैया, अक्टूबर 27 -- औरैया, संवाददाता। सर्दी की दस्तक के साथ ही कोहरा भी धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगा है। कोहरे के बढ़ते घनत्व से जहां लोगों में ठंड का अहसास बढ़ा है, वहीं हादसों का खतरा भी मंडराने लगा है। बीते सालों की तरह इस बार भी जिम्मेदार विभागों की तैयारियां केवल कागजों में सिमटी नजर आ रही हैं। हाईवे पर जगह-जगह अवैध पार्किंग और खुले में घूमते अन्ना गोवंश जिम्मेदारों की उदासीनता की पोल खोल रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर औरैया, फफूंद, अजीतमल, बिधूना और दिबियापुर क्षेत्र में सड़क किनारे ट्रक और डीसीएम वाहनों की अवैध पार्किंग आम बात हो चुकी है। ये वाहन न तो रिफ्लेक्टर लगाए रहते हैं और न ही रेडियम स्टीकर, जिससे कोहरे में दृश्यता घटने पर टक्कर की आशंका बढ़ जाती है। कोहरे में हादसों की आशंका बढ़ी पिछले वर्षों में कोहरे के दौरान हुए कई बड़े ह...