अंबेडकर नगर, दिसम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधियों एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ नगर क्षेत्र में जाम की समस्या के समाधान एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सभी राष्ट्रीय राजमार्गों एवं स्टेट हाईवे पर स्थित अवैध कटों को तीन दिनों में अभियान चलाकर बंद कराने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बंद किए गए अवैध कटों को पुन: खोलने अथवा नए अवैध कट बनाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बसखारी बाईपास एवं एनएच-233 के जंक्शन पर नियमानुसार कट विकसित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक ...