अमरोहा, जुलाई 22 -- नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में मुरादाबाद, रामपुर व अमरोहा के 16 कांवड़िये घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। आठ कांवड़ियों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र के लालबाग काली मंदिर निवासी मंयक व अभिषेक राजपूत रविवार रात बाइक से कांवड़ लेने बृजघाट आ रहे थे। क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गांव मोहम्मदाबाद के पास गलत दिशा से आए सीएनजी ट्रक से बचाने के प्रयास में उनकी स्कूटी फिसल गई। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। वहीं चौपला ओवरब्रिज पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के नब्बू नगला निवासी मोंटी व उसका चचेरा भाई गोविंद घायल हो गया। मुरादाबाद के अकबर का किला आवासीय कालोनी निवासी अनिके...