बस्ती, नवम्बर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर भारी वाहनों के आवागमन पर 35 घंटे तक रोक रहेगी। भीड़ का दबाव बरकरार रहने पर इसे और बढ़ाया जा सकता है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि गत चार नवंबर की दोपहर 12 बजे से पांच नवंबर को रात 11 बजे तक डायवर्जन व्यवस्था प्रभावी रहेगी। मंगलवार को फुटहिया, हर्रैया, छावनी और घघौवा समेत विभिन्न स्थानों से बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों के अयोध्या के तरफ आवागमन पर रोक लगा दी गई। वाहनों को निर्धारित मार्गों पर डायवर्ट किया गया। इस दौरान भारी वाहनों को छोड़ अन्य वाहनों के आवागमन पर छूट रही। पुलिस प्रशासन स्तर से डायवर्जन रूट का निर्धारण कर दिया गया है। इसके अनुसार जनपद गोरखपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुशीनगर, देवरिया एवं बिहार से आ...