बस्ती, सितम्बर 26 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के बस्ती-अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कई बार पलटने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार तीन लोग घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आईं। घटना पचवस गांव के सामने हुई, जहां स्कॉर्पियो लखनऊ की ओर जा रही थी। अनियंत्रित होने के बाद गाड़ी कई बार पलटी और विजय सिंह के घर के सामने लगे बिजली के खंभे और माइल स्टोन को तोड़ते हुए रुक गई। मौके पर पहुंची एनएचएआई की एम्बुलेंस ने घायलों को तुरंत सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया। वहां से गंभीर रूप से घायल विनय कुमार को मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान विनय कुमार, अभिषेक चौधरी, और विशाल चौधरी के रूप में हुई। वहीं, स्कॉर्पियो में सवार अमन पटेल, रोहित और अभिषेक को मामूली चोटें आईं।

हिंदी ह...