मैनपुरी, जून 21 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नौरमई के निकट इटावा आगरा हाईवे पर मजदूरों को ले जा रही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज, जसवंत नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। घटना शनिवार सुबह की है। बताया गया है कि इटावा के विजयनगर रेलवे फाटक के निकट रेलवे का काम चल रहा है। जहां काम करने के लिए फिरोजाबाद के सिरसागंज से मजदूरों को लेकर पिकअप वाहन इटावा जा रहा था। जैसे ही पिकअप करहल क्षेत्र में नौरमई के निकट पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार मजदूर प्रमोद, विमल, आदेश, शिशुपाल, विनोद, नरेश, भूर सिंह, अमन, विक्की, अवधेश, दौलतराम, गौरव, दीपक सभी निवासीगण सिरसागंज घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने इन घायलों को एंब...