जौनपुर, मई 6 -- सिंगरामऊ। थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में मंगलवार की सुबह हाईवे पर एक ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। भदोही जिले के चालक श्यामजी शुक्ला लखनऊ से वाराणसी की तरफ टेलर पर लोहे का पतरा लेकर जा रहे थे जैसे ही उक्त गांव के पास पहुंचे टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित होकर टेलर हाईवे के डिवाइडर से टकरा कर हाईवे पर ही पलट गया और चालक उसी में फंस गया। वहां पर उपस्थित लोगों ने सिंगरामऊ पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा बुला कर चालक को बाहर निकाल कर बदलापुर सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाए। इस बीच हाइवे पर एक घंटे के लिए यातायात फोरलेन के बगल बने सर्विस रोड से चालू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...