बदायूं, दिसम्बर 8 -- बिल्सी, संवाददाता। कछला-शाहबाद हाईवे पर शनिवार की रात हादसा हो गया। संभल से मेला की ड्यूटी करके लौट रहे हेड कांस्टेबल की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में हेड कांस्टेबल समेत दो लोग घायल हो गए। कार के इंजन के पास आग भी भड़क उठी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। नगर के मोहल्ला संख्या छह साहबगंज निवासी विमल कुमार सिंह मुरादाबाद जनपद के कटघर थाने में तैनात है। वह अपने चालक रवि जोशी के साथ संभल में आयोजित मेला से कार द्वारा लौट रहे थे। रात के समय जब उनकी कार हाईवे पर स्थित गांव बैरमई बुजुर्ग के पास पहुंची, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। कार पलटने के बाद इंजन में आग लग गई, जिससे कार में...