चमोली, अक्टूबर 4 -- बदरीनाथ हाईवे अणिमठ में भू-धंसाव से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यातायात के संचालन में परेशानी हो रही हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया यहां हाईवे को मरम्मत के लिए शनिवार रात्रि 9 बजे से रविवार सुबह 5 बजे बंद रखा गया है।‌‌ भू धंसाव क्षेत्र का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने अणिमठ में भू धंसाव की स्थिति को‌ संज्ञान लिया है। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे भू-धंसाव से क्षतिग्रस्त हिस्से के सुधारीकरण कार्य के लिए सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को मशीनें और मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में बीआरओ की ओर से यहां एक्सकेवेटर की तैनाती कर क्षतिग्रस्त हिस्से का सुधारीकरण कार्य श...