अमरोहा, दिसम्बर 4 -- हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। मृतका के बेटे की तहरीर पर मामले में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुधवार शाम हादसा हाईवे स्थित गांव यगबगड़ी में पेट्रोल पंप के सामने हुआ। गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला नाईपुरा गुरुद्वारा निवासी समरपाल सिंह की पत्नी संतोष कौर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घर से निकलने के बाद वह यगबगड़ी तक पहुंच गईं। शाम में करीब साढ़े पांच बजे वह पेट्रोल पंप के सामने सड़क पार कर रही थीं कि उसी दौरान गजरौला की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल संतोष कौर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। परिजनों को बुलाकर शव को ...