मुरादाबाद, जनवरी 20 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सोमवार रात नियामतपुर इकरोटिया गांव के पास अज्ञात वाहन ने वृद्धा को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव नियामतपुर इकरोटिया निवासी वृद्धा फातिमा(95) सोमवार रात करीब आठ बजे घर से खाना खाने के बाद खेत पर बने कमरे में सोने जा रही थी। जब वह हाईवे पर सड़क पार कर रही थी तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव लेकर घर चले गए। बाद में सूचना पाकर मूंढापांडे पुलिस वृद्धा के घर पहुंची, लेकिन परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। एसएचओ मूंढापांडे म...