बरेली, अक्टूबर 24 -- हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत मीरगंज, संवाददाता। हाईवे पर ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक मेरठ में बहन से भाई दूज मनाकर घर लौट रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मीरगंज में हाईवे के ओवरब्रिज के पास गुरुवार रात 1.30 बजे अज्ञात वाहन ने रामपुर से बरेली जा रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के कपड़ों में मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान 27 वर्षीय रजत साहू पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी मलूकपुर बरेली के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना से घर में कोहराम मच गया। रजत साहू भाई दूज पर ...