मेरठ, अप्रैल 14 -- मोदीपुरम। एनएच-58 पर रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया। इसमें एक युवक की मौके पर की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मूल रूप से इंचौली क्षेत्र के बिसौला गांव निवासी अरुण कुमार वर्तमान में एनएएस कॉलेज के पास किराये के मकान में रहते हैं। इनकी तीन बेटी है और एक 19 वर्षीय पुत्र अनिकेत था। अरुण ने बताया कि अनिकेत ने दो वर्ष पूर्व नौंवी कक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं की और कार मैकेनिक का काम करने लगा। शनिवार दोपहर अनिकेत ने अपने पिता से मुजफ्फरनगर में हनुमान जयंती मेला देखने जाने की बात कही। रात को वह घर नहीं पहुंचा। शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिस से अरुण को अज्ञात वाहन से सड़क हादसे की सूचना मिली। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि पल्ह...