हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-सागर हाईवे पर राठ तिराहे के पास शनिवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक को नाजुक हालत में एआरटीओ (प्रवर्तन) अपनी गाड़ी से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। कानपुर नगर के सजेती थानाक्षेत्र के मिश्रापुर गांव निवासी 25 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र शिवशंकर शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे अपनी बाइक से सुमेरपुर की तरफ से आ रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। तभी वहां से गुजर रहे एआरटीओ (प्रवर्तन) ने अपनी गाड़ी से लाकर जिला अस्पताल भर्ती कराया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के परिजन बेहाल है। कोतवाल पवन पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लि...