शामली, नवम्बर 23 -- दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गांव भारसी मोड़ के समीप रविवार सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने आनन-फानन में उसे कांधला के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जनपद बागपत के गांव असारा निवासी रहमान पुत्र अब्दुल रहमान रविवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल से किसी जरूरी काम से कांधला आया था। काम निपटाकर वह वापस घर लौट रहा था, तभी भारसी मोड़ के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन सलमान ने बताया कि अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। फिलहाल घायल का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा...