अमरोहा, नवम्बर 15 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर लगने पर बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव यगबगड़ी निवासी 45 वर्षीय जयविंद्र पुत्र झुंडी सिंह गजरौला की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह गुरुवार देर रात ड्यूटी खत्म करके बाइक से घर लौट रहा था। नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए तेज गति वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में जयविंद्र की मौके पर मौत हो गई। जमा हुई भीड़ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व जयविंद्र के शव को सड़क से हटाया। जानकारी पर मृतक के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई करने की बात कह...