बदायूं, दिसम्बर 12 -- बिसौली, संवाददाता। जन्मदिन की पार्टी में खाना खाने के भांजे के साथ टहलने निकले युवक की एमएफ हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। हादसे के दौरान भांजा बालबाल बच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर बसई बस स्टैंड के पास का है। गांव के ही रहने वाले 35 वर्षीय देवेंद्र पुत्र जय सिंह बुधवार रात परिवार में जन्मदिन की पार्टी में खाना खाने के बाद करीब 10 बजे अपने भांजे भूपेंद्र के साथ टहलने निकले थे। टहलटते टहलते दोनों हाईवे पर बस स्टैंड के पास दुकाप पर पहुंचे, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बदहवास भांजे भूपेंद्र ने परिवारजनों ...