अमरोहा, जून 2 -- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कैंटीन संचालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना पर पहुंचे युवक के परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव वारसाबाद निवासी 35 वर्षीय प्रमोद पुत्र लेखराज नेशनल हाईवे किनारे एक होटल पर कैंटीन चलाता था। प्रमोद सोमवार सुबह कैंटीन से बाइक से लेकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान गजरौला के पास नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने प्रमोद की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। जमा हुई भीड़ की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लिया। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव को पंचनामा भरने के लिए सीएचसी भिजवाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरीर म...