अमरोहा, दिसम्बर 24 -- अमरोहा। डिडौली कोतवाली क्षेत्र में 22 दिसंबर की शाम अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जडोल निवासी सौरभ कुमार और अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव मटानी की मड़ैया निवासी कुंवर पाल सिंह एक बाइक पर सवार होकर बरेली जा रहे थे। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हरियाना पहुंचते ही सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को जोया सीएचसी में भर्ती कराया। वहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी सौरभ की हालत में सुधार न होने पर उसे ...