आगरा, मई 6 -- निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 530 बी पर स्थित मोहनपुरा के राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र के नजदीक ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने मंगलवार को गांव का रास्ता बंद हो जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों के प्रदर्शन में बच्चों ने भी भागीदारी की। ग्रामीण सत्संग व्यास केंद्र पर अंडरपास निर्माण की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को मोहनपुरा पर प्रदर्शन कर रहे दिनेश कुमार व अतेंद्र ने बताया कि हाइवे निर्माण के कारण कांतौर और अफजलपुर गांव की रास्ता बंद हो जाएगा। करीब एक किलोमीटर परिक्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक विद्यालय हैं। बच्चों को स्कूल पढ़ने जाने के लिए तीन से पांच किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र पर बड़ी संख्या में पंगत ...