बिजनौर, अगस्त 6 -- लगातार जारी बारिश के बाद कोतवाली देहात की रजा कॉलोनी पूरी तरह जलमग्न हो गई। कईं घरों में करीब तीन से चार फीट तक पानी भर गया। हालांकि प्रशासन ने समय रहते जल निकासी का इंतेजाम किया, लोगों को राहत हुई। यहां कोतवाली देहात में बिजनौर रोड पर रजा कॉलोनी है। सोमवार रात को अचानक यहां पानी भरने लगा। ये पानी आसपास खेतों से यहां पहुंच रहा था। मंगलवार सुबह तक यहां पानी कईं घरों में तीन से चार फीट तक भर गया। इससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। किसी ने वीडियो बनाकर भी वायरल कर दी। ग्रामीण शमीम अख्तर ने बताया कि हाइवे पर नाला निर्माण के दौरान इस कॉलोनी की जल निकासी बंद कर दी गई। उस समय ग्रामीणों ने विरोध भी जताया था पर अधिकारियों ने नहीं सुनी। अब बरसात में ये समस्या आ गई है। ग्रामीण नईम मलिक, आफाक अहमद, फरीद अहमद, नईम द्वितीय, शमशाद आदि ने ...