चंदौली, मई 17 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली से सकलडीहा होते हुए चहनियां कस्बे से सैदपुर घाट तक फोर लेन सड़क बन रही है। दो साल से अधिक समय हो गया लेकिन अब तक चहनियां कस्बे में सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो पाया है। काम की धीमी गति से कस्बे में रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। दुकानदारों और कस्बावासियों का कहना है कि कार्यदायी संस्था की सुस्त चाल से अब तक नाला निर्माण और सड़क काम अधूरा है। जिससे शुक्रवार को भी जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे लोग चिलचिलाती धूप में घंटों जाम में फंसे रहे। कस्बे के लोगों का कहना है कि कार्यदार्यी संस्था ने पहले कस्बे में सड़क चौड़ा करने के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया। उसके बाद कस्बे में काम आगे नहीं बढ़ा। बीते महीने चहनियां चौराहे पर वाराणसी और धानापुर मार्ग पर नाला निर्माण के लिए गड्ढा क...