कौशाम्बी, अगस्त 3 -- प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर रविवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। सैनी कोतवाली क्षेत्र के डोरमा गांव के पास नेशनल हाईवे पर प्रयागराज की तरफ से कानपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार सफारी कार अनियंत्रित होकर बैरीकेडिंग तोड़ते हुए डिवाडर पर चढ़ नाले में फंस गई। कार में बैठे लोगों की चीखपुकार से हड़कंप मच गया। राहगीर एकत्र हो गए। गनीमत रही की कार में सवार लोगों को मामूली चोट ही आई। कार सवार सभी लोग अजुआ की ओर चले गए। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा की दृष्टि से खुले नाले को बंद कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...