सहारनपुर, मार्च 12 -- बेहट सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को कस्बे में हाईवे जाम कर हंगामा किया था। हाईवे जाम और हंगामे के आरोप में पुलिस में 6 नामजद सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। करीब एक सप्ताह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव ईस्माइलपुर पठानपुरा निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी, जिससे आक्रोशित लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर थे। विधायक उमर अली खान ने भी कोतवाली पहुंचकर सीओ और इंस्पेक्टर से कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस का कहना था कि युवक मोबाइल लेकर कोतवाली पहुंच गया था और उसने अपना सोशल मीडिया एकाउंट हैक करने की शिकायत की ह...