संतकबीरनगर, सितम्बर 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बस्ती पुलिस के जरिए दो युवकों को उठाने के विरोध में कांटे चौकी के सामने पौन घंटा तक हाईवे जाम करने के मामले में गुरुवार की देर शाम पुलिस ने 36 नामजद और 50-60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कांटे चौकी इंचार्ज राम वशिष्ट की तहरीर पर की। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि 7-8 सितंबर की रात में अन्य जनपद की पुलिस के जरिए जगदीशपुर उर्फ लहुरादेवा गांव में की गई कार्रवाई पर चार-पांच लोग कांटे चौकी पर चौकी इंचार्ज से बातचीत करने पहुंचे थे। लोगों का कहना था कि पुलिस के जरिए जानबूझकर परेशान करने और गलत कार्रवाई लोगों पर की गई है। इस पर पुलिस समझाई, लेकिन एकाएक काफी संख्या में महिला और पुरुष चौकी के सामने आकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर कोतवाल के...