रायबरेली, अगस्त 5 -- लालगंज,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में बीती 31 जुलाई को डंपर की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा की मौत के बाद दूसरे दिन आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया था। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से धक्का-मुक्की व अभद्रता भी की थी। कोतवाली पुलिस ने हाईवे जाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर गांव की रहने वाली 15 वर्षर्ीय छात्रा पायल बाजेपई बीती 31 जुलाई को साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी। इसी बीच पूरे उजागर सिंह गांव के पास डंपर की टक्कर लगने से साइकिल सवार छात्रा पायल की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने डंपर व चालक को हिरासत में लिया। दूसरे दिन एक अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव गांव पहुंचा तो आक्रोशित ...