मथुरा, दिसम्बर 4 -- थाना हाइवे पुलिस ने हाइवे जाम कर लोक व्यवस्था भंग करने के आरोप में चार नामजद समेत करीब तीन दर्जन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश करने के साथ ही अज्ञात की फोटो-वीडियो माध्यम से शिनाख्त कर रही है। बताते चलें कि मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे हाइवे पर ट्रंक होटल के सामने कार की टक्कर से महिला की मौत हो गयी थी। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण व परिजनों ने हाइवे पर जाम लगाकर यातायात बाधित कर दिया था। आरोप है कि इस दौरान हाइवे पर ग्रिल तोड़ कर नुकसान कर आम जनमानस में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं जाम लगने से राहगीरों को घंटो जाम में फंसने से परेशानियों को सामना करना पड़ा था। प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उपद्रव कर जाम लगने वालों के ख...