फतेहपुर, मई 7 -- थरियांव। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर रविवार देर रात हुई कार लूट की वारदात में पुलिस के हाथ खाली हैं। मंगलवार को भी पूरे दिन पुलिस की पांच टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी रहीं लेकिन एक अदद सुराग भी टीमों के हाथ नहीं लगा। सीसीटीवी में केवल एक जगह बदमाशों की गाड़ी नजर आती है लेकिन वारदात को अंजाम देकर बदमाश किधर गए इसकी जानकारी में पुलिस हांफ रही है। बता दें कि प्रयागराज के आसेपुर मजरे सैदपुर थाना हंडिया निवासी 25 वर्षीय विकास कुमार अपनी निजी स्विफ्ट डिजायर कार से रात करीब 11 बजे प्रयागराज जा रहे थे। थरियांव के पश्चिमी बाईपास पर पीछे से आये कार सवार बदमाशों ने गाड़ी रुकवा कर विकास की कनपटी पर असलहा लगा गाड़ी से नीचे उतराया और गाड़ी, मोबाइल और पास पड़ी नगदी लूट कर फरार हो गए थे। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि पुलिस टीमें ल...