पीलीभीत, मई 7 -- पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर थाना अमरिया क्षेत्र के बल्लियां गांव के समीप एक मजार सरकारी जमीन पर सड़क किनारे बना हुआ था। मजार लगभग सौ साल पुराना था। वर्तमान समय में हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। मजार भी चौड़ीकरण की जद में आ गया। मंगलवार को एसडीएम अमरिया मयंक गोस्वामी,सीओ सदर विधिभूषण मौर्य,प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र कुमार के अलावा नेशनल हाईवे के अफसर जेसीबी लेकर मजार पर पहुंच गए। जेसीबी से मजार का ध्वस्तीकरण करा दिया गया। मजार के ध्वस्तीकरण होने की जानकारी होने पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए। हालांकि प्रशासन की कार्रवाई में किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। मजार के समीप ही उत्तराखंड के सितारगंज निवासी एक महिला अपने माता-पिता के साथ रहती है। एसडीएम अमरिया ने बताया कि नेशनल हाईवे के अफसरों ने राजस्व प्रशासन औ...