महाराजगंज, अप्रैल 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर के मुख्य चौराहा से ठूठीबारी तक स्वीकृत एनएच 730 एस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए अब शहर के अंदर भी दुकान व मकानों में निशान लगाया जा चुका है। कहीं मकान के अंदर चार मीटर तो कहीं 3.30 मीटर सड़क की जमीन चिह्नित की गई है। इससे मकान मालिकों व दुकानदारों में हड़कंप का माहौल है। राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 2023 में महराजगंज से निचलौल होते हुए ठूठीबारी तक 40.390 किमी लंबी एनएच 730 एस के लिए 809.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी। यह मार्ग एनएच 730 का सेकेंडरी हाइवे है। पडरौना से पीलीभीत एनएच 730 से जाने वाले वाहन महराजगंज से सीधे निचलौल होते हुए ठूठीबारी में नेपाल बार्डर तक पहुंच सकते हैं। ठूठीबारी से नेपाल जाने वाले मालवाहकों के लिए कस्टम कार्यालय की भी सुविधा है। शहर में बीस मीटर चौड़ीकरण ...