बरेली, नवम्बर 27 -- फरीदपुर। सड़क पर साप्ताहिक बाजार लगने से हाईवे पर दो घंटे जाम रहा। जाम में फंसे लोगों ने सीओ से शिकायत की तो पुलिस टीम ने दुकानें हटवाकर जाम खुलवाया। वहीं व्यापार मंडल ने अवैध तरीके से लग रहे साप्ताहिक बाजार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। फरीदपुर में हाईवे से सटी जमीन पर बुधवार को बाजार लगता है। बुधवार सुबह से ही दुकानदार हाईवे पर दुकानें लगा लेते हैं। बुधवार दोपहर दो बजे स्कूलों की छुट्टी होने के बाद हाईवे पर जाम लग गया। लोगों ने थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन जाम खुलवाने कोई नहीं पहुंचा। इस पर लोग भड़क गए और सीओ संदीप सिंह से शिकायत की। सीओ ने थाना पुलिस को जाम खुलवाने के निर्देश दिए। इसके बाद कस्बा प्रभारी जसवीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बुध बाजार की दुकानें हटवाकर शाम करीब चार बजे जाम खुलवाया। उत्तर प्रदे...