बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- बुलंदशहर। नौ साल पहले नेशनल हाईवे पर हुए गैंगरेप के मामले में कोर्ट से जल्द फैसला आने की उम्मीद है। यह मामला देश-प्रदेश में काफी सुर्खियों में रहा था। मामले में न्यायालय में अभियोजन और विपक्ष के साक्ष्य की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। अब मामले में 20 दिसंबर को सुनवाई होगी। न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि 30 जुलाई 2016 की रात नोएडा का एक परिवार कार में सवार होकर अपने गृह जनपद शाहजहांपुर जाने के लिए निकला था। उन्हें परिवार में हुई एक गमी में शामिल होना था। देर रात में जब पीड़ित परिवार बुलंदशहर में देहात कोतवाली क्षेत्र में दोस्तपुर फ्लाईओवर के निकट पहुंचा तो बदमाशों ने कार के नीचे एक्सल फेंक दिया। कार में कुछ खराबी आने की सोचकर चालक ने कार रोक दी। इसके बाद बदम...