बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- बुलंदशहर। करीब 9 साल पहले कोतवाली देहात क्षेत्र में हुए हाईवे गैंगरेप का मामले में अभियोजन पक्ष और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की बहस पूरी हो गई है। अब बचाव पक्ष 27 नवंबर को अपनी बहस करेगा। ऐसे में आगामी एक से दो महीने में न्यायालय का फैसला आने की संभावना है। गौरतलब है कि 30 जुलाई 2016 को नेशनल हाईवे 34 (तत्कालीन एनएच 91) पर हाईवे गैंगरेप की वारदात हुई थी। जब नोएडा का एक परिवार अपने मूल निवास जिला शाहजहांपुर जा रहा था। कोतवाली देहात क्षेत्र में दोस्तपुर फ्लाईओवर के पास बदमाशों ने कोई वस्तु फेंककर उनकी कार रुकवा ली और उसके बाद बदमाशों ने मां-बेटी समेत पांच लोगों को बंधक बना लिया। बदमाशों द्वारा मां और नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया गया। वारदात के बाद आरोपियों ने सभी को बांधकर खेत में छोड़ दिया और नकदी व सामान लूट...